Latest News

मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन यूनिट लगाने पर तीन करोड़ रुपये का मिलेगा अनुदान


पांच करोड रुपए की शहद यूनिट लगाने पर तीन करोड़ रुपये का मिलेगा अनुदान

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन के साथ फसलों को बेहतर परागण प्रक्रिया देने के वास्ते सरकार ने शहद उत्पादन यूनिटों की स्थापना को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। पांच करोड रुपए की शहद यूनिट लगाने पर तीन करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी एनके सहानिया ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के क्रम में नेशनल बी-कीपिंग एंड हनी मिशन के अंतर्गत प्रगतिशील मौन पालकों, मौनपालक समूहों एवं संस्थाओं से इकाई स्थापना के लिए प्रोजेक्ट प्रस्ताव मांगे गए हैं।इसमें भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर 60% तक अनुदान अनुमन्य है।20 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाले मधुपालन के उपकरण विनिर्माण इकाइयों की स्थापना एवं मानकीकरण पर प्रति यूनिट 08 लाख रुपए अनुदान दिया जा रहा है।75 लाख रुपये की लागत वाले कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना पर 25 लाख रुपए,30 लाख रुपये की लागत वाले शहद एवं बी हाइव उत्पादन का कलेक्शन, ट्रेंडिंग,ब्रांडिंग,मार्केटिंग सेंटर की स्थापना पर 20 लाख रुपये प्रति यूनिट अनुदान,5 करोड रुपए की लागत से तैयार शहद और अन्य बी हायव प्रोसेसिंग यूनिट,प्लांट एंड पैकेजिंग पर 3 करोड़ प्रति यूनिट का अनुदान,30 लाख रुपये से पुराने शहद और बी हायव प्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट प्लांट का विस्तारीकरण एवं जीर्णोद्धार करने पर 20 लाख रुपये का अनुदान और 80 लाख रुपये की लागत से शहद एवं बी हायव उत्पादन के लिए पैकेजिंग, स्टोरेज,कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है।

Related Post