Latest News

पौड़ी में 21वां राज्य स्थापना दिवस को सूबे के काबीना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया


जनपद में आज 21वां राज्य स्थापना दिवस को सूबे के काबीना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 नवम्बर, 2020, जनपद में आज 21वां राज्य स्थापना दिवस को सूबे के काबीना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय (स्थान रामलीला मैदान) पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि, उद्यान व रेशम विकास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत कर प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर जनपद के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। परिसर में स्थापित विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण कर स्टाॅल में मौजूद उत्पादों/सामाग्री के बारे में जानकारी लेते हुए और बेहतर कार्य करने के सुझाव दिये। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री उनियाल, विधाायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक यमकेश्वर ऋतु खण्डूड़ी भूषण, अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, खिर्सू भवानी गायत्री, पौड़ी दीपक कुकशाल, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुषमा रावत, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष कर्नल नोटियाल, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा‘‘ तथा जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा प्रकाशित ‘‘विकास पुस्तिका‘‘ का विधिवत विमोचन किया। वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दल के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंत्री उनियाल ने जिला पूर्ति विभाग के पीवीसी राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान गोल्डन कार्ड, सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत 04 कृषकों को ब्याज फ्री कृषि ऋण, महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग द्वारा 08 कुपोषित बच्चों को पोषण किट, उद्यान विभाग द्वारा 13 प्रगतिशील उद्यानपतियों तथा कृषि विभाग द्वारा 04 उत्कृष्ठ कृषकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Related Post