Latest News

प्रदेश की जनता ने जो संघर्ष किया उसे भुलाया नहीं जा सकता: नरेश बंसल


उत्तराखण्ड के 21वें राज्य स्थापना दिवस/20वीं वर्षगंाठ के अवसर पर आज ऋषिकुल के मदन मोहन मालवीय आॅडिटोरियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने भाग लिया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के 21वें राज्य स्थापना दिवस/20वीं वर्षगंाठ के अवसर पर आज ऋषिकुल के मदन मोहन मालवीय आॅडिटोरियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारम्भ राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह स्थल पहुंचने पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल का जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी तरह अन्य उपस्थित गणमान्यजनों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज, ज्वालापुर की छात्राओं ने स्वागत गीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात छात्राओं ने गणेश वन्दना की एवं लोकगीत का प्रस्तुतिकरण किया। राज्य स्थापना समारोह को सम्बोधित करते हुये राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने वहां उपस्थित सभी जन-प्रतिनिधियों,गणमान्य अतिथियों, राज्य आन्दोलनकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, मीडियाबन्धुओं आदि को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन काफी लम्बे समय से चल रहा था। इस आन्दोलन में हमारी माताओं, बहनों तथा प्रदेश की जनता ने जो संघर्ष किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। आज हम उन सभी को नमन् करते हैं, जिनके बलिदान से यह राज्य बना। नरेश बंसल ने राज्य की स्थापना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुये कहा कि जिनका अपना लक्ष्य होता है, वे विपरीत परिस्थितियों में भी अपना रास्ता बना लेते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने राज्य बनाने का कमिटमेंट किया था, जिसे उन्होंने करके दिखाया। औद्योगिक पैकेज दिया, उत्तराखण्ड में अनेक उद्योग लगे, एम्स दिया, जहां आज दूसरे राज्यों की जनता भी अपना इलाज कराने आती है।

Related Post