Latest News

कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों की ली बैठक


नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने यमुना कालोनी में वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ की बैठक में मेला की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि पुल और घाट को प्रथमिकता के आधार पर ले हैं।

रिपोर्ट  - 

नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने यमुना कालोनी में वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ की बैठक में मेला की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि पुल और घाट को प्रथमिकता के आधार पर ले हैं। उन्होंने कहा है कि महाकुम्भ में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाये और इसके सफाई कर्मी एवयं शौचालय के लिये विस्तृत योजना बना लिया जाये। भीड़ प्रबन्धन के वायरकेडिंग की योजना बना ली जाए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिये डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाये और लिए भीड़ प्रबंधन के लिये इंसिडेंट कमांड सिस्टम की प्लानिंग की जाए, उसे बार-बार परख भी लिया जाए। उन्होंने महाकुम्भ की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कार्यो में समयबद्धता ,पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, पार्किंग, आवास की कार्य योजना तैयार कर ली जाय। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल सिंह ,सचिव नगर विकास शैलेश बगोली,मेलाधिकारी दीपक रावत,मेला आई जी संजय गुंज्याल, एसएसपी मेला जनमेजय खण्डूड़ी और सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विधुत विभाग ,पेयजल विभाग के अधिकारी थे।

Related Post