Latest News

निरंतर बढ़ती बिजली की खपत व मांग के सापेक्ष कम उत्पादन की समस्या से निपटने के लिए कसरत शुरू हो गई है।


बिजली की खपत कम करने व घरेलू बिजली का उपयोग बढ़ाने के लिए सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर ज्यादा से ज्यादा दिया जाए जोर:प्रमुख सचिव

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

निरंतर बढ़ती बिजली की खपत व मांग के सापेक्ष कम उत्पादन की समस्या से निपटने के लिए कसरत शुरू हो गई है।सरकार ने अपनी बिजली अपनी खपत स्कीम के तहत सोलर पावर प्लांट का चलन बढ़ाने के आदेश दिए हैं।500 वर्ग मीटर या उससे ज्यादा आकार के प्लॉट का नक्शा पास कराने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ सोलर पावर प्लांट भी स्थापित करने की शर्त भी जोड़ दी है।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास प्राधिकरण अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बिजली की खपत कम करने व घरेलू बिजली का उपयोग बढ़ाने के लिए सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाए।500 वर्ग मीटर या उससे ज्यादा आकार के प्लॉट के नक्शे तभी पास किए जाएं जब बिल्डर या खरीदार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ सोलर पावर प्लांट भी लगाने का शपथ पत्र दे। प्रचार-प्रसार कर लोगों को घरेलू बिजली उत्पादन के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और 30 नवंबर तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकार कर नेडा विभाग के माध्यम से सोलर पावर प्लांटों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

Related Post