Latest News

हमारी परम्परा महर्षि पतंजलि, चरक, सुश्रुत व धन्वन्तरि की परम्परा रही है


हमारी परम्परा महर्षि पतंजलि, चरक, सुश्रुत व धन्वन्तरि की परम्परा रही है तथा हम इन्हीं की परम्परा के वंशज हैं। हम सब उनके प्रतिनिधि, प्रतिरूप, उत्तराधिकारी व ऋषि परम्परा के संवाहक हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 13 नवम्बर। हमारी परम्परा महर्षि पतंजलि, चरक, सुश्रुत व धन्वन्तरि की परम्परा रही है तथा हम इन्हीं की परम्परा के वंशज हैं। हम सब उनके प्रतिनिधि, प्रतिरूप, उत्तराधिकारी व ऋषि परम्परा के संवाहक हैं। उक्त उद्गार महर्षि धन्वन्तरि की जयन्ती के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ-। स्थित यज्ञशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज तथा पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने उपस्थित पतंजलि परिवार के साथ-साथ समस्त देशवासियों को महर्षि धन्वन्तरि जयन्ती की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि दीपावली तथा होली हमारे मुख्य पर्व हैं जिनमें यज्ञों का विधान है। दीपावली पर शारदीय नवसस्येष्ठी यज्ञ तथा होली पर फाल्गुनी नवसस्येष्ठी यज्ञ में धान्यों का आधान करने की परम्परा रही है। स्वामी जी महाराज ने पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग केवल एक विषय नहीं है अपितु सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। योग करने वालों का चरित्र, दृष्टि, आचरण, वाणी तथा व्यवहार शुद्ध व पवित्र होता है। योग पर वैज्ञानिक प्रयोग यदि पूरी दुनिया में कहीं हो रहा है तो वह केवल पतंजलि में हो रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने 20 करोड़ लोगोें को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से योग की दीक्षा दी है और लगभग 400 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने के लिए हम संकल्पित हैं। पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि पतंजलि के माध्यम से योग के साथ-साथ पूरे विश्व में आयुर्वेद का डंका बजने वाला है। सफेद दाग, हेपेटाइटिस-ए, बी, सी तथा लीवर सिरोसिस जैसे असाध्य रोगों का उपचार पतंजलि ने खोज लिया है जिसका लाभ आने वाले समय में पूरा विश्व लेगा। पतंजलि ने घुटनों की असहनीय पीड़ा का उपचार भी चूहों पर गहन अनुसंधान कर पीड़ानिल गोल्ड के रूप में खोज निकाला है। अभी तक इस बीमारी को लाइलाज बताकर एलोपैथ चिकित्सकों ने आर्थिक लूट की है। इस अवसर पर पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि आज आयुर्वेद के अवतार पुरुष महर्षि धन्वन्तरि की जयन्ती है। आज का दिन हमारे लिए परम स्मरणीय व वैभवशाली है। हम आयुर्वेद परम्परा के संवाहक हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि के माध्यम से सृजन के अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं जिनमें आयुर्वेद का संरक्षण-संवर्धन व प्रचार-प्रसार मुख्य है। आयुर्वेद के संरक्षण व संवर्धन हेतु सम्पूर्ण विश्व में जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनमें पतंजलि का विशेष योगदान है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा उपचार हेतु कोरोनिल आज पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा रही है। आधुनिक विज्ञान ने भी कोरोनिल के चमत्कार को माना है। अंतर्राष्ट्रीय जनरल डवसमबनसमे में कोरोनिल का रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुका है। कोरोना वायरस के शरीर में प्रवेश के उपरान्त कोरोनिल के चमत्कारिक प्रभावों से आज पूरी मानव जाति लाभान्वित हो रही है। लक्ष्य के प्रति संकल्पित होने का भाव हमें अपने पूर्वजों से मिला है।

Related Post