Latest News

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के चौथे संस्करण में सफलता का एक नया अध्याय जुड़ गया है।


लोकोत्सव बना दीपोत्सव, वर्चुअल दीप जलाकर लिया रामलला का आशीर्वाद

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के चौथे संस्करण में सफलता का एक नया अध्याय जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राम भक्तों को राम दरबार में आस्था के दीप जलाने के लिए इस दीपोत्सव में खास व्यवस्था की थी। करोड़ों रामभक्तों ने वर्चुअल दीपोत्सव में शामिल होकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। शुक्रवार को लगभग तीन बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रामलला के दरबार में वर्चुअल दीप जलाने का वेब पोर्टल लांच किया।इस अनूठे पोर्टल पर बिल्कुल रियल जैसा अनुभव राम भक्तों को हुआ। पोर्टल पर क्लिक करते ही रामलला की विराजमान तस्वीर नजर आती है। रामलला की तस्वीर के सम्मुख भक्तों ने दीप प्रज्वलित किया। कोरोना काल के चलते रामनगरी में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। ऐेसे में वर्चुअल दीप जलाने की व्यवस्था होने से आमजन की दीपोत्सव में सहभागिता हो गई।पोर्टल के लांच होते ही यह दीपोत्सव पहला डिजिटल दीपोत्सव बन गया। देश ही नहीं विदेश से भी भक्तों ने रामलला के दरबार में दीप जलाया।लोगों ने घर बैठे रामलला के दरबार में वर्चुअल दीप जलाया और दीप जलते ही बरबस उनके मुंह से जय श्रीराम का उद्घोष हुआ। पलक झपकते ही आनलाइन वर्चुअल दीप जलाने का प्रमाणपत्र मिला। वह कहते हैं कि दीपोत्सव में किए गए इस नए प्रयोग से आमजन की सहभागिता बढ़ी।

Related Post