Latest News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग अब विश्व के दूसरे देशों के लिए नजीर बन गई है।


कोरोना चेन तोड़ने के लिए बेहतर कांटेक्ट ट्रेसिंग पर डब्ल्यूएचओ ने ठोंकी यूपी की पीठ, दूसरों को अपनाने की सलाह

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग अब विश्व के दूसरे देशों के लिए नजीर बन गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने उत्तर प्रदेश में की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग को कारगर बताते हुए दूसरे देशों को भी इसे अपनाने की नसीहत दी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने उत्तर प्रदेश में 70 हजार मेडिकल टीमें गठित कर डोर टू डोर सर्विलांस किए जाने को कारगर बताया है। यहां एक संक्रमित के संपर्क में आए 20 लोगों की जांच की गई है।संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकासेन्दु अग्रवाल ने बताया कि जुलाई से लेकर नवंबर तक आठ बार प्रदेश के सभी नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। कोरोना वायरस का संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए 23 करोड़ आबादी को जागरूकता कार्यक्रमों की मदद से बचाव के उपाय भी बताए गए। वहीं 64,500 से अधिक कोविड-19 हेल्प डेस्क सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में बनाए गए। इस हेल्प डेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

Related Post