Latest News

ताजमहल, आगरा किला,फतेहपुर सीकरी समेत ताजनगरी के स्मारकों को देखने आ रहे हैं तो फायदे में रहेंगे।


सभी स्मारकों में विश्व धरोहर सप्ताह के शुरू होने पर गुरुवार को निःशुल्क किया जा सकेगा प्रवेश

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अगर गुरुवार को ताजमहल, आगरा किला,फतेहपुर सीकरी समेत ताजनगरी के स्मारकों को देखने आ रहे हैं तो फायदे में रहेंगे।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के किसी भी स्मारक में गुरुवार पूरे दिन निःशुल्क प्रवेश किया जा सकता है। गुरुवार से शुरू हो रहे विश्व धरोहर सप्ताह के तहत संस्कृति मंत्रालय ने सभी स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है।कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए पर्यटकों की संख्या सीमित ही रहेगी। आगामी 19 से 25 नवंबर के बीच विश्व धरोहर सप्ताह आयोजित किया जाएगा।सभी स्मारकों में विश्व धरोहर सप्ताह के शुरू होने पर गुरुवार को निःशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा ।ताजमहल पर अभी पांच हजार सैलानियों को प्रवेश की इजाजत है।दो अलग-अलग समय पर सैलानी प्रवेश कर रहे हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया पर्यटकों को अपनानी पड़ रही है।क्यूआरकोड भी स्कैन कर टिकट लिया जा सकता है ताजमहल का दीदार करने के लिए दो प्रकार के टिकट हैं। भारतीय सैलानियों के लिए 50 रुपए का टिकट ताजमहल में प्रवेश के लिए निर्धारित है।यदि सैलानी मुख्य मकबरे को देखना चाहते हैं तो 200 रुपए का टिकट अलग से लेना पड़ रहा है।

Related Post