Latest News

एसडी कॉलेज कनखल में याद किए गए महात्मा गांधी और शास्त्री जी


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के अवसर पर उपनगर कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।।इस अवसर पर कॉलेज के दलित कर्मचारी नितिन द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अपने विद्यालय के दलित कर्मचारी नितिन का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार 2 अक्टूबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के अवसर पर उपनगर कनखल स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।।इस अवसर पर कॉलेज के दलित कर्मचारी नितिन द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अपने विद्यालय के दलित कर्मचारी नितिन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्षधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे महामानव थे । उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन बहुत महान दिन है क्योंकि आज देश में दो महान विभूतियों ने जन्म लिया था जिनमें एक अहिंसा के सिद्धांतों पर चलने वाले महात्मा गांधी और दूसरे नैतिकता की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री थे। कॉलेज के संस्थापक त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज और गांधीजी के बीच धार्मिक संबंधों का श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने जिक्र किया। कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक गगन वीर सिंह ने कहा कि हमें गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ शिक्षक राजीव पंत ने कहा कि गांधीजी के विचार हर युग में प्रासंगिक हैं। गांधीजी ने हमेशा स्वच्छता पर जोर दिया।यदि समाज में स्वच्छता रहेगी तो लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा और देश तरक्की करेगा । कॉलेज के पूर्व प्रबंधन सुनील पांडे ने कहा कि गांधीजी ने अपने जीवन में हमेशा मानव मात्र की सेवा को ही लक्ष्य बनाया। गांधीजी युगपुरुष थे। उनके विचारों से ही पूरे दुनिया में शांति स्थापित हो सकती है। इस मौके पर कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिका रश्मि शर्मा, शिक्षक अनिल शर्मा ,मनोज शर्मा ,कृष्णानंद जोशी ,वरुण त्रिपाठी, राधा शर्मा ,श्रीकांत ,भारत भूषण ,गैर शिक्षक कर्मचारी गंभीर सिंह राणा, नितिन ,श्रीमती मधु बिष्ट आदि ने अपने विचार रखे। सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पमाला और फूल चढ़ा चढ़ा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Post