Latest News

व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है।


भारत में बन सकता है रूस का स्पुतनिक टीका: व्लादिमीर पुतिन

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को BRICS देशों से कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है। उन्होंने सुझाव दिया कि रूस की विकसित COVID-19 के टीके Sputnik-5 का उत्पादन चीन और भारत में किया जा सकता है, जो पांच देशों के समूह के सदस्य हैं।वैक्सीन से भी पूरी तरह खत्म नहीं होगा कोरोना! WHO ने दी चेतावनी पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वें BRICS शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारा मानना है कि BRICS देशों द्वारा टीकों के विकास और अनुसंधान के लिए केंद्र की स्थापना को गति देना महत्वपूर्ण है, जिसे हम अपने दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों की पहल पर करने के लिए सहमत हुए थे।' इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भाग लिया। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति पुतिन ने की। पुतिन ने कहा कि रूस का Sputnik-5 टीका जो अगस्त में पंजीकृत किया गया था, उसका उत्पादन BRICS के दो सदस्य देशों चीन और भारत में किया जा सकता है।

Related Post