Latest News

दिन की नौकरी करने वालों की तुलना में नाइट शिफ्ट करने वाले लोगों में अस्थमा पनपने का खतरा


नाइट शिफ्ट में नौकरी करने वाले लोगों में अस्थमा पनपने का खतरा ज्यादा

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक नौकरी करने वालों की तुलना में नाइट शिफ्ट करने वाले लोगों में अस्थमा पनपने का खतरा कहीं ज्यादा होता है। एक हालिया अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं ने पाया कि विभिन्न पालियों में काम करने वाले लोगों में मध्यम से गंभीर अस्थमा होने का खतरा ज्यादा होता है।अनुमान के अनुसार वर्क फोर्स में मौजूद हर पांच में से एक व्यक्ति स्थाई या अस्थाई तौर पर नाइट शिफ्ट में काम करता है। पिछले शोधों से पता चला था कि शिफ्ट वर्क सूर्य के प्रकाश और अंधेरे के दैनिक चक्र के साथ एक व्यक्ति के आंतरिक शरीर की घड़ी के बीच मौजूद सामंजस्य में गड़बड़ी पैदा कर देता है विशेषज्ञों के अनुसार नाइट शिफ्ट में काम करने से चयापचय से संबंधित बीमारियां रोग और कैंसर पनपने का जोखिम बढ़ता है।

Related Post