Latest News

शोधकर्ताओं ने कोरोना को देखते हुए अगले वर्ष की शुरुआत में बड़े पैमाने पर खसरा फैलने की संभावना जताई है।


कोरोना को देखते हुए अगले वर्ष की शुरुआत में बड़े पैमाने पर खसरा फैलने की संभावना

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

शोधकर्ताओं ने कोरोना को देखते हुए अगले वर्ष की शुरुआत में बड़े पैमाने पर खसरा फैलने की संभावना जताई है।इसकी चपेट में वह बच्चे आ सकते हैं,जिनका या तो सही समय पर टीकाकरण नहीं हुआ या फिर टीका लगाया ही नहीं गया।यह सीधे संपर्क के जरिए या हवा के द्वारा फैलता है।इसके लक्षणों में बुखार और खांसी सहित लाल चकत्ते शामिल हैं,जो चेहरे पर निकलते हैं। जर्नल द लैंसेट में प्रकाशित इस अध्ययन में खसरा महामारी को रोकने के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कदम उठाने का आह्वान किया गया है।शोध के प्रमुख लेखक किम मुल्होलैंड ने कहा कि यात्रा प्रतिबंधों से वर्ष 2020 में खतरा महामारी के तौर पर सामने नहीं आया।

Related Post