Latest News

दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोविड-19 को मंगलवार को एक साल पूरा हो गया।


चीन से फैले कोरोना को एक साल पूरा, दुनिया में 5.54 करोड़ संक्रमित, 13.34 लाख लोगों की मौत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोविड-19 को मंगलवार को एक साल पूरा हो गया। 17 नवंबर 2019 को चीन के वुहान शहर में इस रहस्यमयी बीमारी का पहला मामला सामने आया था। संक्रमण अब तक 5.54 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और 13.34 लाख लोगों की मौत का कारण बना है।हालांकि, चीन ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि पिछले साल 17 नवंबर को पहला मामला आया था, लेकिन मार्च में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें इस तारीख का जिक्र किया गया था।रिपोर्ट में कहा गया था कि हुबेई प्रांत में 55 वर्षीय एक शख्स में इस संक्रमण की सबसे पहले पुष्टि हुई थी। उस शख्स के बाद ही इस वायरस ने दूसरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था। जबकि चीन आज भी यह दावा करता है कि देश में कोरोना का पहला मामला दिसंबर में सामने आया था। जबकि अमेरिका चीन को वायरस का केंद्र बताता रहा है।

Related Post