Latest News

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी है।


दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कोरोना का रैंडम टेस्ट, कोई गाड़ी में बैठा तो कोई सड़क पर करा रहा जांच

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार के चलते नोएडा प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रैंडम रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसके तहत डीएनडी फ्लाईओवर और चिल्ला बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग की गई। किसी भी दिल्ली से आ रही गाड़ी को रोककर उनमें बैठे लोगों का एंंटीजन टेस्ट किया गया और 15-20 मिनट के अंदर उनकी रिपोर्ट उन्हें दे दी गई। यह प्रयास इसलिए किया जा रहा है ताकि दिल्ली का संक्रमण नोएडा न पहुंचे।दिल्ली नोएडा बॉर्डर के पांच एंट्री प्वाइंट और 11 मेट्रो स्टेशनों पर जांच चल रही है। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट 15-20 मिनट में दी जा रही है। नोएडा प्रशासन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा जा रहे लोगों की रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जा रही है। दोपहर 2.00 बजे तक 79 टेस्ट हुए थे जिसमें से 2 पॉजिटिव आए जिन्हें होम आईसोलेशन में भेज दिया गया है।नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया, अभी से लेकर शाम तक रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। नोएडा में बाहर से संक्रमण तो नहीं आ रहा ये चेक करने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।

Related Post