Latest News

चमोली जनपद के सतत् एवं नियोजित विकास हेतु बेहतर रोडमैप तैयार करने में मदद मिलेगी : जिलाधिकारी


सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड़ गवर्नेंस उत्तराखण्ड नियोजन विभाग एवं यूएनडीपी के तत्वाधान में शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 19 नवबंर,2020, सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड़ गवर्नेंस उत्तराखण्ड नियोजन विभाग एवं यूएनडीपी के तत्वाधान में शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका उददेश्य जनपद के सतत् विकास के लिए कार्ययोजना एवं विकास का रोडमैप के साथ जनपद के लिए विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार करना है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कार्यशाला का शुभांरभ करते हुए कहा कि नियोजन विभाग की ओर से जनपद स्तर पर कार्यशाल के माध्यम से सतत् विकास लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए विजन डाॅक्यूमेंट तैयार किया जाना है। जिसमें सभी विभागों की अहम भूमिका है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दो दिवसीय कार्यशाला में अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा करने पर जोर दिया। कहा कि इससे जनपद के सतत् एवं नियोजित विकास हेतु बेहतर रोडमैप तैयार करने में मदद मिलेगी। सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड़ गवर्नेंस उत्तराखण्ड देहरादून से आए स्थानीयकरण विशेषज्ञ करूणाकर साह ने कार्यशाला में सतत् विकास लक्ष्य के सन्दर्भ मे जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार ने 17 सत्त विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत 169 लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है। जिसमें गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन, महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराना, सभी को न्याय संगत शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से सबको अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, रोजगार के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम चलाना, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, स्वच्छता को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बढ़ावा देना, कमजोर वर्गों का सुसंगत न्याय उपलब्ध कराना, आवास की सुविधा उपलब्ध कराना, औद्योगिक गतिविधियों के द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर सभी नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन निर्वहन करने से संबधित विषयों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। और इनको विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं जन भागीदारी के माध्यम से प्राप्त करने का समन्वित प्रयास किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post