Latest News

पौड़ी विकास परिषद् और संस्कृति विभाग की आशुकला समिति कोटद्वार के कलाकारों द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी


बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन देर सांय को सांस्कृतिक संध्या में पौड़ी विकास परिषद् और संस्कृति विभाग की आशुकला समिति कोटद्वार के कलाकारों द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 नवम्बर, 2020, बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन देर सांय को सांस्कृतिक संध्या में पौड़ी विकास परिषद् और संस्कृति विभाग की आशुकला समिति कोटद्वार के कलाकारों द्वारा विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी गई। दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मांगलगीत ‘‘दैणा हुया खोली का गणेशा‘‘ से हुआ। इसके बाद कलाकारों द्वारा थड़या, चैफला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आंनद लिया। नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के आज तीसरे दिन आसमान में करतब दिखाते पैराग्लाइडर पायलट के करतब देखकर दर्शक उत्साह के साथ ताली बजाकर पैराग्लाइडरों का अभिवादन करते दिखे। आज 52 प्रतिभागियों द्वारा पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें अरूणाचल से आयी 18 वर्षीय अलीशा खोंनजुजु ने भी प्रतिभाग किया जो कि एकमात्र महिला पायलट रही। प्रतियोगिता के उपरान्त दर्शकों द्वारा टेंडम राइड का आंनद लिया गया। वहीं मांउटेन बाईंिकंग प्रतिभागी परसुण्डाखाल के गरूड़ा कैम्प से होते हुए मुण्डेश्वर महादेव-साकिनखेत से बिलखेत पहंुचे। इस प्रतियोगिता में 25 युवकों ने प्रतिभाग किया। फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने प्रतिभागियों के फिनिस प्वांइट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। नयार वैली एडवेंचर में मांउटेन बाइकिंग में सबसे पहले हिमाचल के आशीष शेरपा पहंुचे। उन्होंने कहा कि यह मांउटेन बाइकिंग पौड़ी को पर्यटन में क्षेत्र में नया रूप दे रहा है, जो आने वाले समय में बेहतरीन मांउटेन बाइकिंग के लिए जाना जायेगा। कहा कि यहां से हिमालय की खूबसूरती भी देखने को मिलती है, जो बहुत ही रोमांचक भरा है। कहा कि उत्तराखण्ड में ऐसे आयोजन से स्थानीय लोगों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। मांउटेन बाइकिंग के समन्वयक व हिमालयन एडवेंचर स्पोर्टस् के सदस्य अजय कण्डारी ने बताया कि यह पौड़ी गढ़वाल व उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने मा. मुख्यमंत्री जी व जिलाधिकारी पौड़ी को इस बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ADVERTISEMENT

Related Post