Latest News

जनपद गढ़वाल में ‘‘ईगास बग्वाल‘‘ पर्व को धूम-धाम से मनाया


जनपद गढ़वाल में ‘‘ईगास बग्वाल‘‘ पर्व को धूम-धाम से मनाया गया। विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली ने मा. सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पैतृक गांव नकोट में शिरकत कर पांरपरिक विधि विधान के अनुसार ईगास पर्व मनाया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 25 नवम्बर, 2020, जनपद गढ़वाल में ‘‘ईगास बग्वाल‘‘ पर्व को धूम-धाम से मनाया गया। विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली ने मा. सांसद राज्यसभा अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के रूप में उनके पैतृक गांव नकोट में शिरकत कर पांरपरिक विधि विधान के अनुसार ईगास पर्व मनाया। उन्होंने इस लोक संस्कृति को जीवन्त रखने पर मा. सांसद बलूनी को सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर सभी जनमानस को ईगास बग्वाल पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मा. सांसद बलूनी से वीडियो काॅल कर गांव में ईगास बग्वाल पर्व मनाये जाने पर रूबरू करवाया। क्षेत्रीय विधायक श्री कोली ने ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में कहा कि मा. सांसद श्री बलूनी ने सभी उत्तराखण्ड वासियों से अपील की है कि आप अपने गांव आकर ईगास बग्वाल मनाये और यदि गांव आना सम्भव न हो तो जहां रह रहे हैं, वहीं इस पर्व को मनाकर अपने लोक संस्कृति को जीवन्त रखे ताकि देश-दुनिया के लोग भी यहां की लोक संस्कृति से परिचित हो सके। इसके साथ ही हमारी भावी पीढ़ियां भी हमारे महानतम प्राचीन इतिहास और लोक संस्कृति को जान सकेगी। श्री कोली ने क्षेत्रीय विधायक/मा. सांसद के प्रतिनिधि के रूप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे ग्रामीणों के साथ धूम-धाम से उनके गांव में ईगास बग्वाल पर्व मना रहे है। उन्हांेने मा. सांसद श्री बलूनी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकेे द्वारा एक नई अलख जगाते हुए उत्तराखण्ड की खोयी हुई सभ्यता को नवयुवकों के बीच लाया गया, जिससे इस पर्व को मनाने में नवयुवकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी, सतीश बलूनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post