Latest News

69 वी गढदेवा का शानदार समापन


गढदेवा का शानदार समापन व्यक्तिगत चैम्पियनशिप निम्न के नाम रही सव जूनियर बालक वर्ग आयुष भारती सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट खिर्सू 100 200 एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान सव जूनियर बालिका कुमारी वंदना राजकीय हाईस्कूल दिगोलीखाल नैनीडाडा लम्बी कूद ऊची कूद एवं बाधा दौड़ में प्रथम।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

69 वी गढदेवा का शानदार समापन व्यक्तिगत चैम्पियनशिप निम्न के नाम रही सव जूनियर बालक वर्ग आयुष भारती सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट खिर्सू 100 200 एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान सव जूनियर बालिका कुमारी वंदना राजकीय हाईस्कूल दिगोलीखाल नैनीडाडा लम्बी कूद ऊची कूद एवं बाधा दौड़ में प्रथम जूनियर बालक अर्जुन राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर खिर्सू 100 मीटर 200 मीटर लम्बी कूद में प्रथम जूनियर बालिका कुमारी संजना जनता इण्टर कालेज किनगोडीखाल नैनीडाडा 400 800 एंव 1500 दौड़ में प्रथम सीनियर बालक प्रभु सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर 800 1500 एवं 3000 मीटर दौड़ में प्रथम सीनियर बालिका कुमारी माधवी आर्य इण्टर कालेज कोटद्वार दुगड्डा 200 400 एंव लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप प्राप्त की ओवर आल चैम्पियनशिप खिर्सू ने 196 अंको के साथ प्राप्त की रनरअप 130 अको के साथ नैनीडाडा रहा तृतीय थलीसैण 111 अंक चतुर्थ स्थान 103 अंको के साथ दुगड्डा एवं 92 अंकों के साथ पौड़ी विकास खण्ड पांचवें स्थान पर रहा। आयोजन में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी एंव कोच रोटरियन प्रदीप मल्ल को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में आज के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल के अध्यक्ष नवल किशोर जोशी रोटरियन नरेश नौटियाल एस एन कोठियाल एस पी घिल्डियाल वेतव्रत शर्मा एस पी सुन्द्रयाल खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू सरोप सिंह मेहरा खेल समन्वयक कृपाल सिंह पटवाल दलवीर सिंह शाह जयकृत भण्डारी दुर्गेश बर्तवाल गजपाल सिंह नेगी विवेक कपरवाण रामेश्वर रावत महिपाल सिंह लिगंवाल मनीष कोठियाल संध्या भण्डारी आदि उपस्थित रहे आयोजन का संचालन कमलेश जोशी महेश गिरि जसपाल सिंह गुसाई राकेश मोहन कण्डारी ने संयुक्त रूप से किया। विजेता प्रतिभागी दस नवम्बर से हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Related Post