Latest News

भाजपा प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज संविधान दिवस मनाया गया और विचार गोष्ठी की गई ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून 26 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज संविधान दिवस मनाया गया और विचार गोष्ठी की गई । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संविधान दिवस मानने के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।विचार गोष्ठी में अपने संबोधन में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि भारत का संविधान विश्व के महान संविधान में है और ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विशेष योगदान रहा।साथ ही संविधान निर्माण में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।आज के दिन हम उन्हें सम्मान के साथ याद कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में देश की विविधता में एकता की विशेषता को समेटा गया है और साथ ही इसका स्वरूप ऐसा है कि यह समय की आवश्यकताओं को पूरा करता रहे ।श्री अजय ने कहा कि 26 नवंबर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवस है जो हमें राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है और संविधान निर्माताओं के योगदान को पुनः स्मरण करने का अवसर भी देता है । इस अवसर पर विधायक श्री हरबंस कपूर ने कहा कि कि हमारा संविधान देश की जनताअपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बना है और इसका मूल आधार लोकतंत्र है ।विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने संविधान निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महान योगदान का उल्लेख किया और कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान निर्माण के समय देश की एकता अखंडता और कमजोर वर्ग के विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जरूरी प्रावधान किए। उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद व अन्य नेताओं के योगदान का भी उल्लेख किया ।

ADVERTISEMENT

Related Post