Latest News

पौड़ी में सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाये


गढ़वाल रेजिमेंट के लैंसडोन सेंटर की ओर से आगामी 20 दिसंबर, 2020 से कोटद्वार में होने वाली भर्ती रैली के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 28 नवम्बर, 2020, गढ़वाल रेजिमेंट के लैंसडोन सेंटर की ओर से आगामी 20 दिसंबर, 2020 से कोटद्वार में होने वाली भर्ती रैली के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं को सेना में भर्ती होने के गुर सिखाये गये। सेवायोजन विभाग की ओर से कल्जीखाल और खिर्सू विकास खंडों के युवाओं को सेना भर्ती हेतु में शारीरिक मापदंडों और लिखित परीक्षाओं की जानकारियां दी गई। नगर सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान मंें आयोजित एक दिवसीय परामर्श सत्र के तहत क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन की ओर से वेबीनार के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती होने की तकनीकी जानकारियां दी गई। साथ ही युवाओं को सेना की लिखित परीक्षा से संबंधित प्रश्नों की जानकारी एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल ने कहा कि युवाओं को सेना भर्ती में प्रतिभाग से पूर्व विकास खंडों में एक दिवसीय परार्मश सत्र आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भर्ती विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के टिप्स दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परामर्श सत्र के तहत अभी तक कल्जीखाल और खिर्सू में एक दिवसीय सत्र आयोजित किया जा चुका है। जिसमें युवाओं को शारीरिक मापदंड, लिखित परीक्षा एवं भर्ती में आवश्यक अभिलेखों की विस्तार से जानकारियां दी गई। इस अवसर पर भर्ती विशेषज्ञ व रिसर्च फैलो विनीत चकवाल ने लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम में सफलता की रणनीतियों की भी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि परामर्श सत्र में तनुज रावत, दीपांशू, अमन रावत, विकस नेगी, विजय नेगी आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बीडीओ कल्जीखाल भारद्वाज, सहायक खंड विकास अधिकारी खिर्सू भंडारी, अभ्यर्थी आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post