Latest News

पर्यटन मंत्री ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।


उत्तराखण्ड के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई , संस्कृति जलागम प्रबन्धन, बाढ नियत्रंण मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ में चमोली जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है जोशीमठ पहुंचे पर्यटन मंत्री ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 29 नवंबर,2020, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई , संस्कृति जलागम प्रबन्धन, बाढ नियत्रंण मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ में चमोली जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है जोशीमठ पहुंचे पर्यटन मंत्री ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री ने औली में ओपन स्केटिंग रिक योजना लागत 1 करोड़ 38 लाख 89 हजार का लोकार्पण किया इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में 38 लाख 68 हजार की कुकिंग गैस एजेंसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया वहीं केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवलीबगड़ में 2 करोड़ 34 लाख 32 हजार के विकास कार्य एवं सिमली के निकट बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में 13 लाख की लागत से निर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बुग्यालों में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है और हमने न्यायालय से आग्रह किया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए अनुमति मिले ताकि पर्यटन व्यवसाय चलता रहे क्योंकि उत्तराखण्ड की आर्थिकी पर्यटन पर ही निर्भर करती है सतपाल महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोपवे को गैरसों तक बढ़ाने की भी बात कही, शीघ्र ही जनपद को एक स्नो कटर मशीन मिलने से बर्फवारी के दौरान पर्यटन गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी साथ ही बर्फीले रास्तों में चैन लगाई जाएगी जिससे पर्यटकों को चलने में कोई असुविधा न हो केन्द्र सरकार से वार्ता करके नीति पास को सैलानियों के लिए खोलने की बात भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कही है इस अवसर पर विधायक महेन्द्र भटट, जिला महामंत्री समीर मिश्रा, जिला महामंत्री नवल भटट, राज्य मंत्री राम कृष्ण रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नितिन व्यास, हरीश सती एसडीएम कुमकुम जोशी आदि मौजूद रहे

Related Post