Latest News

प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सूरज मल्होत्रा को महानगर संयुक्त महामंत्री व अंकित चुग उप्पाध्यक्ष व विजय लालवानी को महानगर सचिव बनाया


आज प्रदेश व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी और संरक्षक मण्डल से विचार कर सूरज मल्होत्रा को महानगर संयुक्त महामंत्री व अंकित चुग महानगर उप्पाध्यक्ष व विजय लालवानी को महानगर सचिव बनाया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी और संरक्षक मण्डल से विचार कर सूरज मल्होत्रा को महानगर संयुक्त महामंत्री व अंकित चुग महानगर उप्पाध्यक्ष व विजय लालवानी को महानगर सचिव बनाया कार्यक्रम मे व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की यदि सरकार ने कुम्भ स्नान शहर के बाहर कराया गया तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन का रास्ता अपनाएगा शहर के बाहर स्नान होते ही हरिद्वार का व्यापारी तो पहले से ही टूटा हुआ है वह पुरी तरह बर्बाद हो जाएगा कुम्भ स्नान किसी क़ीमत पर शहर के बाहर नहीं होने दिया जाएगा साथ ही चौधरी ने कहा की सरकार को कुम्भ आयोजन पर अखाड़ों से अलावा व्यापारीयो से भी वार्ता करनी चाहिए व्यापारी सरकार को टैक्स देते है उसके बाद भी आज तक व्यापार मण्डल से वार्ता ना किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है कोरोना की वजह से व्यापारी की हालत ख़राब हो गई है और सरकार कुम्भ पर भी व्यापारियों से चर्चा नहीं कर रही है ये बहुत ग़लत किया जा रहा है प्रदेश व्यापार मण्डल कुम्भ मे कोरोंना के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा । संरक्षक व्यापार मण्डल संजय पालीवाल ने कहा की ये सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है उत्तराखंड के व्यापारी पुरी तरह बर्बाद हो गए है और सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है कार्यक्रम में मुख्य रूप ज़िला महामंत्री डा०विशाल गर्ग,ज़िला महामंत्री तेज़ प्रकाश साहू,महानगर महामंत्री सुमित अरोरा व ठाकुर विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Related Post