Latest News

हरिद्वार सी0एम0 हेल्पलाइन आदि की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित


रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री घोषणा, स्वरोजगार योजना, सी0एम0 हेल्पलाइन आदि की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । रविनाथ रमन, आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री घोषणा, स्वरोजगार योजना, सी0एम0 हेल्पलाइन आदि की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने जिला योजना, रोजगार कार्यक्रम, जन-समस्यायें तथा विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं मा0 मुख्यमंत्री घोषणायें आदि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की शुरूआत लोक निर्माण विभाग से की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला सेक्टर में हमारे लगभग सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं, नलकूप खण्ड के अधिकारियों ने मण्डलायुक्त को बताया कि इस महीने तक कार्य पूर्ण हो जायेंगे, चिकित्सा विभाग ने बताया कि अधिकतर के टेण्डर हो चुके हैं, दिसम्बर तक पूरे हो जायेंगे, कृषि विभाग ने बताया कि भौतिक कार्य हो गये हैं, केवल भुगतान की प्रक्रिया शेष रह गयी है, जिसकी प्रक्रिया दिसम्बर तक पूरी कर ली जायेगी, उद्यान विभाग ने बताया कि यह कार्य कृषि रसायन से सम्बन्धित है, कार्यादेश दे दिया है, 10-15 दिन में भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी, गन्ना विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन सड़कों का कार्य होना है, जनवरी तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। यू0पी0सी0एल0 के अधिकारियों ने बताया कि भूमिगत केबिल बिछाने का कार्य चल रहा है।

Related Post