Latest News

तीन महीने से 18 महीने की उम्र वाले बच्चे को कुछ देर तक रोने देना चाहिए।


जन्म से लेकर डेढ़ साल की उम्र तक के बच्चों को अगर रोते हुए छोड़ दिया जाए तो उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता होती है मजबूत

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

तीन महीने से 18 महीने की उम्र वाले बच्चे को कुछ देर तक रोने देना चाहिए।उनके रोने पर अगर आप तुरंत उनके पास दौड़कर पहुंच जाते हैं,तो यह उनके विकास पर असर डाल सकता है।यह दावा ब्रिटेन की वारविक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की ताजा शोध में किया गया है।इसके मुताबिक जन्म से लेकर डेढ़ साल की उम्र तक के बच्चों को अगर रोते हुए छोड़ दिया जाए,तो उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता मजबूत होती है।साथ ही वे धीरे-धीरे आत्म-अनुशासन भी सीख जाते हैं।बच्चों के रोने के तरीकों,व्यवहार और इस दौरान माता-पिता की प्रतिक्रिया के अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने सात हजार से ज्यादा बच्चों और उनकी माताओं का अध्ययन किया।प्रयोग में यह भी देखा गया कि रोने के दौरान माता-पिता से अलगाव और दोबारा मिलने पर बच्चों के व्यवहार में कितना अंतर पड़ा।नतीजों में पता चला कि जिन बच्चों के रोने पर माता-पिता तुरंत पहुंच जाते थे,उनका विकास धीमा रहा,जबकि जिन बच्चों को कुछ देर रोते हुए छोड़ा गया,उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ी हुई पाई गई।

Related Post