Latest News

संजय सहगल के अनुभवों का मिलेगा प्रदेश को लाभ : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी


तीर्थनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी श्री संजय सहगल जी को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 02 दिसम्बर, 2020। तीर्थनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी व व्यवसायी श्री संजय सहगल जी को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर तपोनिधि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा उनको बधाई दी गयी एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहुंचने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सहगल अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और कुशलता पूर्वक निवर्हन करेंगे। उनके अनुभवों और सम्बन्धों का लाभ प्रदेश को अवश्य मिलेगा। श्रीमहन्त ने राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और जनहित में किये गये कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की भी अपेक्षा की। काॅलेज के प्राचार्य एवं हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पंजाबी समाज के श्री संजय सहगल जी को दायित्व सौंपे जाने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज, महंत डोंगर गिरी ,प्रमुख समाजसेवी राकेश गोयल मनोज मंत्री आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

Related Post