Latest News

कोरोना महामारी और खराब हवा के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों को लेकर सख्ती दिखाई


एनजीटी ने पटाखों पर रोक बढ़ाई,क्रिसमस और नए साल पर 35 मिनट की रहेगी छूट

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना महामारी और खराब हवा के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखों को लेकर सख्ती दिखाई है।एनजीटी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर और उन सभी शहरों,नगरों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक बढ़ा दी है,जहां वायु गुणवत्ता खराब है।एनजीटी ने क्रिसमस और नए साल के दौरान मात्र आधे घंटे के लिए ही पटाखे जलाने की अनुमति दी है।आदेश के अनुसार रात11.55 बजे से 12.30 तक ही पटाखे जलाए जा सकते हैं।वहीं जहां वायु गुणवत्ता सामान्य या बेहतर है. वहां हरित पटाखा जलाए जाने की ही मंजूरी मिली है।इसके अलावा एनजीटी ने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखों की बिक्री नहीं हो और उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाए। इसके आगे एनजीटी ने कहा कि प्रदूषण का शिकार कोई भी व्यक्ति,समाधान के अन्य उपायों के अलावा मुआवजे के लिए जिलाधिकारी से संपर्क करके सकता है।

Related Post