Latest News

हर की पौड़ी की पवित्र धारा हुई देव धारा, तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार


गंगा किनारे 2सौ मीटर दायरे में बनी इमारतों को गिराने को लेकर ngt के आदेश का हवाला देते एक सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार का एसा कोई विचार नहीं है.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार कुंभ मेले के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हर की पौड़ी पर बहने वाली गंगा की पवित्र धारा को देवधारा देवधारा घोषित की आपको बता दें कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले कार्यकाल में हर की पौड़ी से बहने वाली धारा को नहर (स्केच चैनल) घोषित किया था | तभी से पुरोहितों का गंगा की धारा को लेकर नाराजगी चल रहा थी | सौरभ सिखौला के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चौंसठ दिनतक हर की पौड़ी पर बैठकर धरना भी दिया जिसमें हरिद्वार की सभी संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया था | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के निरीक्षण के दौरान हर की पौड़ी पर आकर गंगा पूजन के दौरान संकल्प लेकर हर की पौड़ी की पवित्र धारा को देवधारा के नाम से घोषित किया इस दौरान गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित सभी तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। लेकिन गंगा किनारे 2सौ मीटर दायरे में बनी इमारतों को गिराने को लेकर ngt के आदेश का हवाला देते एक सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार का एसा कोई विचार नहीं है.

Related Post