Latest News

प्रज्ञा बिहार संस्था के तरफ से सिवान जंक्शन पर वस्त्र वितरण किया गया।


दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों से मिलकर जो, उनसे प्यार और आशीर्वाद मिला। वह शायद किसी मंदिर , मस्जिद में भी नहीं मिलता।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस , दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सम्मान के रूप में मनाया जाता है । दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा और विकलांगता के मुद्दों की स्वीकृति को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म सम्मान , अधिकार और विकलांग व्यक्तियों के बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ मनाया जाता है । इस दिन प्रत्येक वर्ष एक खास मुद्दे पर ध्यान दिया जाना चाहिए । जैसे - उन्हें समाज का सहयोग मिले और सामाजिक सम्मान भी मिले , दिव्यांग व्यक्तियों के सक्रिय और समाज के जीवन और विकास में पूरी तरह से भाग लेने के लिए , और उन्हें अन्य नागरिकों के बराबर पूरा अधिकार देने के लिए , सरकार और समाज को मिलकर सहयोग करना चाहिए । इस दिशा में प्रज्ञा बिहार संस्था ने एक छोटा सा प्रयास किया है , हम आगे भी समाज में दिव्यांगों , वंचितों और गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य और हित के लिए काम करते रहेंगे । इसके लिए आप सहयोग कर सकते हैं । अगर आप भी गरीबों और दिव्यांगों के लिए कुछ दान करना चाहते हैं, तो आप हमें इस पते पर भेज सकते हैं । प्रज्ञा बिहार संस्थान,प्रज्ञा भवन, टीवीएस एजेंसी के पीछे, तरवारा मोड़, सीवान - 84 12 26 हेल्पलाइन न:- 99553 74 601 यदि आप असहाय हैं , और आपको (कपड़ा) या (दवाइयों ) की जरूरत है तो भी आप संपर्क कर सकते हैं ।

Related Post