Latest News

चमोली में साक्षात्कार में 13 पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी


जिले में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत शनिवार को हुए साक्षात्कार में 13 पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

चमोली 05 दिसंबर,2020, जिले में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के तहत शनिवार को हुए साक्षात्कार में 13 पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। विकास भवन परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 05, गैर वाहन मद में 01 और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना-होम स्टे के तहत प्राप्त 07 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुए 133.34 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी। प्रभारी जिलाधिकारी ने साक्षात्कार के दौरान आवेदकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत स्वरोजगार से जुड़कर अन्य लोगों को भी स्वरोजगार दें। समिति के सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जाॅच करने के बाद आवेदनों का अनुमोदन किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने समिति द्वारा अनुमोदित स्वरोजगार प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति देते हुए बैंकों को 10 दिनों के भीतर चयनित लाभार्थियों को ऋण आवंटित करने के निर्देश भी दिए।

Related Post