Latest News

कनखल में शिव भक्त रावण का भगवान राम ने किया संहार


कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव भक्त रावण का भगवान राम ने संहार किया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार 8 अक्टूबर । कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव भक्त रावण का भगवान राम ने संहार किया। वहीं लक्ष्मण ने मेघनाथ का संहार किया और इसके बाद भगवान राम सीता को लेकर लक्ष्मण और हनुमान जी तथा वानर सेना के साथ नगर परिक्रमा को निकले और कनखल रामलीला मैदान में पहुंचने पर सीताराम की आरती उतारी गई और लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। राम- सीता -लक्ष्मण- पवनसुत हनुमान के नगर आगमन के अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा अखाड़ा राजघाट कनखल के कोठारी महन्त प्रेम दास ने कहा कि भगवान राम ने हमेशा समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ कार्य किया राम कुरीतियों का प्रतीक था इसलिए रावण का संहार भगवान श्रीराम ने किया । श्री रामलीला कमेटी कनखल अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम ने रावण का वध करके बुराइयों पर सच्चाई की जीत दर्ज की। भगवान राम सत्य और न्याय के प्रतीक हैं । उन्होंने हमेशा अन्याय और शोषण का विरोध किया।राम ने हमेशा सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया और समाज के वंचितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य किया। इस अवसर पर पार्षद नितिन राणा ,पूर्व पार्षद सीता देवी ,वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र कुमार ,मनोज वर्मा आदि ने अपने विचार रखें।

Related Post