Latest News

सैनिक भी किसी संत से कम नहीं स्वामी चिदानन्द सरस्वती


सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुये कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारी तीनों सेनाओं, थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के अद्म्य साहस, शौर्य और बहादुरी को नमन।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 7 दिसम्बर। आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सैनिकों के बलिदान को याद करते हुये कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले हमारी तीनों सेनाओं, थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के अद्म्य साहस, शौर्य और बहादुरी को नमन। उन्होेंने देशवासियों को आह्वान करते हुये कहा कि भारत के 133 करोड़ देशवासी आज सुरक्षित है उसका श्रेय हमारी तीनों सेनाओं को जाता है। हम अपने घरों में चैन की साँस इसलिये लें पाते है क्योंकि हमारी सीमाओं की रक्षा हेतु हमारे जाबांज़ सौनिकों ने अपनी हर श्वास अपने राष्ट्र को समर्पित कर दी है। उन सभी सैनिकों और उनके परिवारवालों की खुशहाली और कल्याण के लिये आज देशवासियों को कुछ समर्पित करने का अवसर मिला है। स्वामी जी ने कहा कि हमारे सेना के जवान तो भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, आज उन सैनिकों के प्रति देशवासियों का प्रेम, समर्पण और हमारे द्वारा दिया गया थोड़ा सा अंशदान भी बहुत परिवर्तन कर सकता है तथा उनके परिवार को खुशी दे सकता है इसलिये आईये आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फंड में अपनी श्रद्धा और सामथ्र्य के अनुसार दान देकर सभी के कल्याण की प्रार्थना करें।

Related Post