Latest News

भारत बंद', देशभर की कारोबारी गतिविधियां नहीं होंगी बाधित,सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक का होगा बंद


देश मे चल रहे पिछले 11 दिनों से कृषि विधेयक के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है।यह आंदोलन व्यापक रूप लेता जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश मे चल रहे पिछले 11 दिनों से कृषि विधेयक के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है।यह आंदोलन व्यापक रूप लेता जा रहा है। इस क्रम में 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है जिसे विपक्षी पार्टियों का पूरा समर्थन प्राप्‍त है।कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी व महाराष्‍ट्र, बिहार, तमिलनाडु,उत्‍तर प्रदेश व जम्‍मू-कश्‍मीर की 10 पार्टियों ने संयुक्‍त बयान जारी कर भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत ने कहा, 'हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और हम इसे ऐसे ही जारी रखेंगे। कल का भारत बंद सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।यह हमारा विरोध प्रदर्शन है जिसके जरिए हम यह बताना चाहते हैं कि हम भारत सरकार की पॉलिसी के विरोध में हैं।' उन्‍होंने आगे कहा,आम जनता को इससे परेशानी न हो इसलिए भारत बंद की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी ताकि वे समय पर ऑफिस पहुंच सके। ऑफिस में वर्क आवर 3 बजे खत्‍म हो जाता है।एंबुलेंस और विवाह समारोहों को बाधित नहीं किया जाएगा।लोग अपना कार्ड दिखाकर काम के लिए जा सकते हैं।

Related Post