Latest News

कोरोना के कारण कुंभ मेला अखाड़ों की छावनी से संचालित होगा - हरवीर सिंह


श्री निर्मल पंचायती अखाड़े में संत निवास के लिए भूमि पूजन संपन्न| कोरोना से पूरे देश को और विश्व को जल्दी मुक्ति मिलेगी - श्री महन्त ज्ञानदेव सिंह महाराज

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 2 दिसंबर ।आज तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्री निर्मल पंचायती अखाड़े में कुंभ निधि से बनने वाले संत निवास और भंडार गृह का अखाड़े के श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने भूमि पूजन किया ।वैदिक विधि विधान और सनातन पद्धति से भूमि पूजन की रस्म अदा दी गई। इस अवसर पर कुंभ सकुशल संपन्न हो और कोरोना से पूरे विश्व को मुक्ति मिले, इसके लिए गुरु छं साहब की अरदास की गई और कुंभ का मेला सकुशल संपन्न हो यह प्रार्थना की गई ।इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए अखाड़े के श्री महंत वेदांताचार्य ज्ञान देव सिंह महाराज ने कहा कि जब से कोरोना संकट देश और पूरे विश्व में आया ।उस दिन से अखाड़े में रोजाना श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की अरदास की जा रही है ताकि पूरे विश्व को इससे मुक्ति मिले ।उन्होंने कहा कि कुंभ मेला कुशलता के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार कुंभ का मेला अखाड़ों और आश्रम और उनकी छावनियों में ही होगा और वहीं से संचालित होगा। इस अवसर पर निर्मल पंचायती अखाड़ा के सचिव महन्त देवेंद्र सिंह शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अखाड़ों को भवन निर्माण के लिए जो आर्थिक सहायता प्रदान किया है उसके लिए हम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हैं अखाड़ा के कोठारी महन्त जसविंदर सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि श्री निर्मल पंचायती अखाडा कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहा है और करता रहेगा । इस अवसर पर महन्त खेम सिंह, महन्त अमनदीप सिंह शास्त्री समेत कई संत महन्त उपस्थित थे । श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा के निर्मल संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर स्वस्तिवाचन किया।

Related Post