Latest News

कई राज्यों में घर-घर सर्वे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए कोरोना वैक्सीन के टीकारण की तैयारी हुई शुरू


कोरोना से लड़ाई में अब वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना से लड़ाई में अब वैक्सीन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।कई राज्यों में घर-घर सर्वे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए कोरोना वैक्सीन के टीकारण की तैयारी शुरू हो गई है।महाराष्ट्र,गुजरात, उत्तर प्रदेश,झारखंड,उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्य सरकारों ने टीके के भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं।साथ ही दूर-दराज के गांवों तक टीका पहुंचाने में लगने वाले सभी संसाधन व टीके के भंडारण जैसे अहम बंदोबस्त किए जा रहे हैं।उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के लिए बुधवार से स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया।राज्य कैबिनेट की बैठक में पहले चरण में 20 लाख लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है।टीकाकरण के लिए 93 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार किया गया है।कोल्ड चेन के लिए स्टोर की क्षमता बढ़ाई जा रही है।बड़े रेफ्रिजिरेटर की खरीद की जा रही है।

Related Post