Latest News

रामजन्मभूमि परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार यानी सि‍ंहद्वार का स्थल चयनित


पांच एकड़ के परकोटे में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के साथ ही रामजन्मभूमि परिसर की शेष 65 एकड़ भूमि पर भी विकास का खाका खींचा जाने लगा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पांच एकड़ के परकोटे में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के साथ ही रामजन्मभूमि परिसर की शेष 65 एकड़ भूमि पर भी विकास का खाका खींचा जाने लगा है।इसी क्रम में रामजन्मभूमि परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार यानी सि‍ंहद्वार का स्थल भी चयनित कर लिया गया है। सि‍ंहद्वार रामजन्मभूमि परिसर की पूर्वी सीमा पर बनेगा और यह द्वार अयोध्या-फैजाबाद के मुख्य मार्ग से जुड़ेगा।इसकी तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को महापौर रिषिकेश उपाध्याय,मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल,डीएम अनुज कुमार झा,नगर आयुक्त विशाल ङ्क्षसह सहित पुलिस के अधिकारियों ने रामजन्मभूमि परिसर का जायजा लिया।

Related Post