Latest News

संक्रमण से सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर की जा रही कार्यो की कार्य प्रगति की सूचना प्रस्तुत करें :इन्दु शर्मा


जनपद में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा की अध्यक्षता में गठित District Monitoring Committee की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 दिसम्बर, 2020, जनपद में कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा की अध्यक्षता में गठित District Monitoring Committee की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित विभागों द्वारा संचालित अभियान एवं समय-समय पर समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही के संबंध मंे चर्चा की गई। उन्होने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए गत बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्याे की जानकारी ली। उन्होने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्यवय बनाकर कार्य करने को कहा तांकि इस महामारी से निजात मिल सकें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा ने मा0 उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन पर कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर की जा रही कार्यो की कार्य प्रगति की सूचना को सुस्पष्ट अंकन कर कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होने रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारियों को जनपद के क्षेत्रान्तर्गत कुंभ मेले में कोविड 19 के महामारी से बचाव, सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु की जा रही कार्याे की जानकारी लेते हुए प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का भी मानकानुसार पालन करवाने को कहा। स्वास्थ्य, नगर पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन को कोविड-19 को लेकर किये गये कार्याें की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने तथा आम लोगों को दुकानों में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनेटाइज के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाने को कहा। उन्होंने होम क्वारंटीन हुए लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष तौर पर पालन करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार तोमर, एई सिचाई सुनील गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post