पुराने भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ,तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी:पीएम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।भूमि पूजन के अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के समय किस तरह से एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में भारत के अस्तित्व पर संदेह जताया गया था।अशिक्षा,गरीबी,सामाजिक विविधता सहित कई तर्कों के साथ ये भविष्यवाणी कर दी गई थी कि भारत में लोकतंत्र असफल हो जाएगा।पीएम मोदी ने कहा कि पुराने भवन में देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम हुआ,तो नए भवन में 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी।पीएम मोदी ने कहा कि पुराने संसद भवन ने स्वतंत्रता के बाद के भारत को दिशा दी,तो नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा।पीएम मोदी जैसे आज इंडिया गेट से आगे नेशनल वॉर मेमोरियल ने नई पहचान बनाई है,वैसे ही संसद का नया भवन अपनी पहचान स्थापित करेगा।आने वाली पीढ़ियां नए संसद भवन को देखकर गर्व करेंगी कि ये स्वतंत्र भारत में बना है।आजादी के 75 वर्ष का स्मरण करके इसका निर्माण हुआ है।इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, केंद्रीय मंत्रियों और कई देशों के राजदूत शामिल हुए हैं

Related Post