Latest News

पवित्र छड़ी यात्रा को पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हरिद्वार से रवाना करेंगे


पवित्र छड़ी का हरिद्वार भम्रण कार्यक्रम के तहत प्रातः 10 बजे हर की पैड़ी पर श्री गंगा सभा,ब्राहण सभा,अखाड़ा परिषद के समस्त पदाधिकारियों द्वारा छड़ी यात्रा हेतू गंगा पूजा अर्चना।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। चारों धाम की पवित्र छड़ी यात्रा को पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हरिद्वार से रवाना करेंगे। यात्रा हरिद्वार से शनिवार को प्रारम्भ होगी। इस सम्बन्ध में गुरूवार को कनखल स्थित बड़ा अखाड़ा उदासीन में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में अन्तिम रूप दिया गया। पवित्र छड़ी का हरिद्वार भम्रण कार्यक्रम के तहत प्रातः 10 बजे हर की पैड़ी पर श्री गंगा सभा,ब्राहण सभा,अखाड़ा परिषद के समस्त पदाधिकारियों द्वारा छड़ी यात्रा हेतू गंगा पूजा अर्चना। तत्पश्चात् दोपहर एक बजे ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी महाराज के भीमगोड़ा स्थित जयराम आश्रम में भोजन प्रसाद। सायं पांच बजे जयराम आश्रम से पवित्र छड़ी हरिद्वार के सभी अखाड़ों में भ्रमण करती हुई श्री दक्ष़्ा मन्दिर कनखल पहुचेगी,जहां अखाड़ा परिषद के समस्त पदाधिकारियों व संत साधुसमाज की उपस्थिति में दक्षेश्वर महादेव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना। तत्पश्चात पवित्र छड़ी दक्ष मन्दिर से श्री मायादेवी मन्दिर,जूना भैरव अखाड़ा हरिद्वार पहुचेगी। 12अक्टूबर को प्रातः 10 बजे श्रीमायादेवी मन्दिर जूना भैरव अखाड़ा में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा पवित्र छड़ी पूजन अर्चना। तत्पश्चात सीसीआर में अखाड़ा परिषद के साथ कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में बैठक। बैठक के पश्चात पवित्र छड़ी मायादेवी मन्दिर से ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट,दुर्गा मन्दिर,दत्तात्रेय मन्दिर,भरत मन्दिर आदि में पूजा अर्चना के पश्चात आत्म प्रकाश अखाड़ा मायाकुण्ड ऋषिकेश में रात्रि विश्राम होगा। ऋषिकेश से आगे की यात्रा 13अक्टूबर से प्रारम्भ की जायेगी। 

Related Post