Latest News

कोरोना टीकाकरण के लिए यूपी में बनी टास्क फोर्स, वैक्सीन के भंडारण से लेकर लगाने तक की योजना तैयार


कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद को देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद को देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वैक्सीन के सुरक्षित परिवहन, भंडारण व कोल्ड चेन आदि के साथ-साथ टीकाकरण की रणनीति को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं।शासन स्तर पर भी प्रभावी ढंग से टीकाकरण कराने के लिए मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी व टास्क फोर्स का गठन कर दिया है।योजना के अनुसार हर केंद्र पर टीकाकरण तीन चरणों में होगा जिसके लिए तीन अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी।एक व्यक्ति के टीकाकरण में 30-40 मिनट का समय लगने की संभावना है। राज्य सरकार को अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार है।इसके बाद ही साफ होगा कि वैक्सीन का भंडारण किस तापमान पर किया जाना है।

Related Post