Latest News

प्रयागराज कुंभ मेला की सफलता के बाद मेला प्रशासन इस बार 22 जगह पार्किंग और सामान रखने के लिए बनाने जा रहा क्लॉक रूम


माघ मेला 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को मीलों सामान नहीं ढोना होगा। जहां पर वाहन पार्क करेंगे वहीं पर उन्हें क्लॉक रूम की सुविधा दी जाएगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उप्र माघ मेला 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को मीलों सामान नहीं ढोना होगा। जहां पर वाहन पार्क करेंगे वहीं पर उन्हें क्लॉक रूम की सुविधा दी जाएगी।कुंभ मेला की सफलता के बाद मेला प्रशासन इस बार 22 जगह पार्किंग और सामान रखने के लिए क्लॉक रूम बनाने जा रहा है।मेला प्रशासन ने क्लॉक रूम में सामान रखने के लिए रेट भी तय कर दिए हैं।छोटे सामान जैसे हैंड बैग आदि के लिए 24 घंटे के 20 रुपये,48 घंटे के 40 रुपये और 72 घंटे के 60 रुपये देने होंगे।22 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।यहां पर छह सौ स्क्वायर मीटर में क्लॉक रूम बनाया जाएगा।इन क्लॉक रूमों में पानी,बिजली की व्यवस्था होगी।साथ ही इनके टेंट वाटरप्रूफ होंगे,जिससे लोगों का सामान खराब ना हो।यहां पर तैनात कर्मचारियों की वर्दी निर्धारित होगी और सभी के पास आई कार्ड होंगे।सभी हाथ में ई मशीन से ही भुगतान की रसीद जारी करेंगे।प्रशासन ने इस बार तमाम जगह पर पार्किंग का बंदोबस्त किया है।

Related Post