Latest News

बीते 24 घंटों में सिर्फ 30,005 नए मामले आए सामने और 442 लोगों की हुई मौत


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ गई है।बीते 24 घंटों में सिर्फ 30,005 नए मामले सामने आए हैंऔर 442 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ गई है।बीते 24 घंटों में सिर्फ 30,005 नए मामले सामने आए हैंऔर 442 लोगों की मौत हुई है।भारत में एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। पिछले 23 घंटों में भी लगभग 3 हजार से ज्‍यादा एक्टिव केस कम हुए हैं।शुक्रवार को 33,494 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी और ठीक हो गए।अब तक 93,24,328 लोग कोरोना वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं।हालांकि,1,42,628 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत भी हो चुकी है,लेकिन भारत में मृत्‍यु दर अन्‍य कई देशों में की तुलना में काफी कम है।भारत में अब तक 98,26,775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।इस बीच अच्‍छी खबर यह है कि भारत में भी जल्‍द कोरोना वैक्‍सीन आने की उम्‍मीद है, जिसके बाद हालात यकीनन सामान्‍य होते चले जाएंगे।

Related Post