Latest News

छड़ी यात्रा शुरू होना सनातन धर्म के लिए हर्ष का विषय-ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी


जूना अखाड़े द्वारा पुनः शुरू की गयी चारधाम छड़ी यात्रा का जयराम आश्रम पहुंचने पर जयराम आश्रम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। हरकी पैड़ी पर पवित्र छड़ी के पूजन के पश्चात छड़ी यात्रा के साथ जयराम आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी व सभी संतों का स्वागत करते हुए ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि जूना अखाड़े द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा को पुनः शुरू किया जाना संत महापुरूषों व सनातन धर्म के लिए हर्ष का विषय है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

हरिद्वार, 11 अक्टूबर। जूना अखाड़े द्वारा पुनः शुरू की गयी चारधाम छड़ी यात्रा का जयराम आश्रम पहुंचने पर जयराम आश्रम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। हरकी पैड़ी पर पवित्र छड़ी के पूजन के पश्चात छड़ी यात्रा के साथ जयराम आश्रम पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी व सभी संतों का स्वागत करते हुए ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि जूना अखाड़े द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा को पुनः शुरू किया जाना संत महापुरूषों व सनातन धर्म के लिए हर्ष का विषय है। चारधाम छड़ी यात्रा शुरू होने से उत्तराखण्ड में धार्मिक पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज को सर्वसम्मति से पुनः दायित्व सौंपे जाने का लाभ हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन में मिलेगा। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व श्रीमहंत हरिगिरी के नेतृत्व में हरिद्वार महाकुंभ भव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के नासिक, उज्जैन व प्रयाग राज कुंभ के सफल आयोजन का अनुभव हरिद्वार महाकुंभ मेले के आयोजन में लाभकारी सिद्ध होगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति सनातन धर्म की पहचान हैं। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए देश विदेश से आने वाले लाखों संतों व करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अखाड़ा परिषद लगातार प्रयासरत है। श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अखाड़ा परिषद अपने प्रस्ताव शसन व मेला प्रशासन के समक्ष रखेगा। इस अवसर पर श्रीमहंत धर्मदास, श्रीमहंत राजेंद्रदास, मुखिया महंत भगतराम, श्रीमहंत नारायण गिरी, बापू मुक्तानंद, श्रीमहंत प्रेमगिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महंत प्रेमदास, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, महंत देवानंद सरस्वती, सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत साधनानंद, श्रीमहंत विद्यानन्द सरस्वती, श्रीमहंत आशीष गिरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, महंत अमनदीप सिंह, महंत व्यासमुनि, महंत ब्रह्ममुनि, महंत निर्मलदास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत दामोदरशरण दास, म.म.स्वामी शिवानंद, महंत निरंजनदास, म.म.स्वामी सुरेश मुनि आदि सहित बड़ी संख्या में संत महंत मौजूद रहे।

Related Post