Latest News

लंबे समय से दुनियाभर में मुसीबत बना कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा।


देश में कोरोना के लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस,अब तक 93 लाख से ज्यादा ठीक

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

लंबे समय से दुनियाभर में मुसीबत बना कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा।भारत में बीते 24 की बात करें तो कोविड-19 के 30,254 नए मामलों के साथ,भारत के कुल कोरोना मामले 98,57,029 हो गए हैं।इसके अलावा 391नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा1,43,019 हो गया है।कुल सक्रिय मामले 3,56,546 पर हैं।पिछले 24 घंटों में 33,136 नई रिकवरी के साथ 93,57,464 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।ये लगातार 40वां दिन है जब देश में कोरोना के दैनिक मामले 40 हजार से कम आए हैं।कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक15.95 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 7.1करोड़ से ज्यादा लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं

Related Post