Latest News

देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के द्वारा जाने वाली टीम का हरिद्वार में भव्य स्वागत


भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को हरिद्वार चंडीघाट पर देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के द्वारा जाने वाली टीम का "गंगा आमंत्रण" द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार 11 अक्टूबर। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, नमामि गंगे और स्पर्श गंगा के सयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को हरिद्वार चंडीघाट पर देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग के द्वारा जाने वाली टीम का "गंगा आमंत्रण" द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल शक्ति मंत्रालय के सौजन्य से सेना के विभिन्न अंगो के अधिकारी, सी एस आई आर-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिको की एक टीम देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग एक्सपेडिशन करेगी जोकि 10 अक्टूबर से 12 नवंबर तक राफ्टिंग अभियान में विभिन्न पड़ावों के किनारे रहने वाले जन मानस को गंगा की अविरलता और निर्मलता के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता सन्देश "नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे" देने के कार्य के साथ साथ जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक करेगी। यह संयुक्त टीम गंगा के किनारे लगभग 34 पड़ावों पर विभिन्न गतिविधियों जैसे घाटों पर श्रमदान, गंगा स्वच्छता, रैलियां, नुक्कड़ नाटिका, बाल मेला, घाटों के किनारे वृक्षारोपण एवं अन्य जागरूकता के अभियान को क्रियान्वित करेगी। राफ्टिंग के दौरान वैज्ञानिक दल गंगा जल की जैव विवधता का सूक्ष्मता से अध्ययन भी करेंगे।इस अभियान का नेतृत्व वायु सेना के विंग कमांडर परमवीर सिंह कर रहे हैं। इस अभियान में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी सुहासिनी शेखावत भी इस राफ्टिंग दल में शामिल हैं। स्पर्श गंगा टीम द्वारा राफ्टिंग दल का स्वागत किया गया। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रतियोगिता के बाद बच्चो द्वारा स्पर्श गंगा और नमामीगंगे नाम श्रंखला का प्रदर्शन किया गया और साथ में प्लास्टिक मुक्त भारत के लिये स्पर्श गंगा थैला श्रृंखला बनाई गई। गंगा विचार मंच के प्रदेश सह संयोजक एवं स्पर्श गंगा कार्यकर्त्ता आशीष कुमार झा ने स्पर्श गंगा और नमामि गंगे द्वारा किये जा रहे कार्यो के साथ साथ इस गंगा आमंत्रण कार्यक्रम के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि गंगा को गंदा नहीं करना चाहिए गंगा हमारी मां है ।जो हमें जीवन देती है और भारत की सिंचाई की भूमि का अधिकांश भाग गंगा के जल से सिंचित होता है और उन्होंने बच्चों द्वारा की गई चित्रकला प्रतियोगिता और बच्चो द्वारा बनाई गई चित्र और थैला श्रृंखला की तारीफ की। साथ ही विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गंगा माँ हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है और गंगा हमारी जीवन रेखा है । गंगा को पवित्र रखना हम सब का पुनीत दायित्व है। कार्यक्रम में नमामीगंगे के कार्यपालक निदेशक वित्त रोज़ी अग्रवाल ने बताया की सरकार गंगा और सभी सहायक नदियों के लिये गंभीर है और उनकी निर्मलता, अविरलता और पवित्रता को बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयासरत है। राज्य परियोजना प्रबंधन समूह के कार्यकारिणी निदेशक उदय राज सिंह ने इस अभियान के बारे में विस्तार से बताया। मंच पर राष्ट्रीय स्वछ गंगा मिशन के तकनीकी विभाग के निदेशक डॉ प्रवीण ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए उसके किनारे वृक्षारोपण किया जाना बेहद जरूरी है । डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा एवम एंजल्स अकादमी की प्रधानाचार्य रश्मि चौहान भी उपस्थित रहे। साथ ही शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थिति थे। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा हम भी "गंगा स्वच्छता प्रहरी" के नाते सम्मिलित होकर समाज को जागरूक करने का पुनीत कार्य किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चे एक मानव श्रंखला द्वारा *गंगा स्वच्छता सन्देश एक्सप्रेस* बना के जनजागरूकता का सन्देश भी प्रसारित करा गया जो बच्चे प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करेंगे उनके प्रधानमंत्री कार्यालय, जलशक्ति मंत्रालय और मानव सन्साधन मंत्रालय भेजे जाएंगे। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक विशाल गर्ग थे। स्पर्श गंगा टीम ने पूरी तन्मयता और मेहनत से इस कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। स्पर्श गंगा से रीता चमोली, रेणु शर्मा, मनु रावत, वीर गुर्जर, नरेंद्र भंडारी, नरेंद्रर चंदेल, करण पंडित, प्रतिभा चौहान, रीमा गुप्ता आदि कार्यक्रम में रहे। देहरादून और ऋषिकेश की टीम भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। राज्य परियोजना प्रबंधन समूह से पुरन कापरी, पूरण जोशी और वेपकोस से अमित शर्मा आदि रहे।

Related Post