Latest News

पौड़ी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन


जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन-जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सक्रियता से किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 दिसम्बर, 2020, जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन-जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सक्रियता से किया जा रहा है। जिला प्रशासन /स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा लोगों कोे सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, बार-बार चेहरे, नाक व आंख को न छूने, मास्क को सही तरीके से पहनने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में न जाने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा है। साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ आदि रोग के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चेकअप करवाने अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840 तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त आज दिनांक 15.12.2020 को समय 01ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व ट्रूनेट रूप से 01 लाख 09 हजार 621 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 01 लाख 03 हजार 660 नेगेटिव, 01 हजार 441 लम्बित, 1 हजार 960 अस्वीकृत तथा 4 हजार 520 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 4 हजार 520 में से 4 हजार 02 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 43 की मृत्यु हुई तथा 475 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 118 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमंे 26 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट तथा 92 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 19 लोग हैं, जिनमंे 03 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 04 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे तथा 12 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट तथा में है।

ADVERTISEMENT

Related Post