Latest News

गणतंत्र दिवस 2021 को मुख्‍य अतिथि के तौर पर भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया स्‍वीकार


गणतंत्र दिवस 2021 को मुख्‍य अतिथि के तौर पर भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्‍वीकार कर लिया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

गणतंत्र दिवस 2021 को मुख्‍य अतिथि के तौर पर भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्‍वीकार कर लिया।ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इस ऐलान के बाद राब ने यह भी कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने की चाहत रखता है।दरअसल, आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और डॉमिनिक राब के बीच एक मीटिंग हुई।मीटिंग के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा,आतंक और कट्टरवाद की चुनौतियों के मुद्दे पर हमने चर्चा की,जो दोनों देशों के लिए अहम है।हमने अफगानिस्‍तान,खाड़ी व हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालातों पर भी चर्चा की।विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने कहा,मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाले G7 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम जॉनसन ने भी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि का निमंत्रण स्‍वीकार कर लिया है।

ADVERTISEMENT

Related Post