Latest News

हरिद्वार एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम


’’अन्र्तराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिला कलक्ट्रेट सभागार, रोशनाबाद में जिला प्रशासन,, आपदा मित्रों, स्वयंसेवकों हेतु एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

रिपोर्ट  - 

 आज दिनांक 13.10.2019 को आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा "अन्र्तराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस" के उपलक्ष्य में जिला कलक्ट्रेट सभागार, रोशनाबाद में जिला प्रशासन,, आपदा मित्रों, स्वयंसेवकों हेतु एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में डा0 हरिबल्लभ कुनियाल, सलाहाकार, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित श्री कृष्ण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) महोदय, डी0सी0 धीमान, प्रभारी अधिकारी (आपदा), सुरेन्द्र कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, समबन्धित विभागीय अधिकारी, आपदा मित्र (स्वंयसेवक), स्वंय सेवी संस्थाओं का स्वागत करते हुए बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को राज्य में अन्र्तराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’’ के उपलक्ष्य में जनपद हरिद्वार में विभिन्ना प्राकृतिक आपदाओं की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत प्राकृतिक घटनाओं के प्रति जनसाधारण में संवेदनशीलता के विकास, आपदा जोखिम के प्रति जागरूकता बनाये रखने एवं आपदा के दुष्प्रभावों को न्यून किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को ’’अन्र्तराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है इसी उद्देश्य से हम सब आज यहां एकत्रित हुए है । उन्होने आपदा का परिदृश्य जनपद में पूर्व में घटित आपदाओं के अनुभवों से सीख लेते हुए आपदा न्यूनीकरण व प्रबन्धन, विकास व आपदा के कारणों पर चर्चा करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को आपदा के सम्बन्ध में जागरूक संवेदनशील व प्रशिक्षित होना आवश्यक बताया एवं फस्ट रिस्पोंण्डर के रूप में स्थानीय व्यक्ति ही सर्वप्रथम आपदा में लोगों की मद्द व जीवन रक्षा कर मानव सेवा के पुनीत कार्य में भागीदार हो सकता है।  एन0डी0आर0एफ0 से उपस्थित सब इन्सपेक्टर ललित कुमार व सब इन्सपेक्टर संदीप कुमार, एवं कांस्टेबल कमल नेगी, 8वीं बटालियन, एन0डी0आर0एफ0, गाजियाबाद के प्रशिक्षिकों द्वारा उपस्थित अधिकारियों, स्वंय सेवी संस्था एवं आपदा मित्र(स्वंयसेवक) को आपदा के प्रकार बताए गये यथा जनपद हरिद्वार में सिडकुल अवस्थित कम्पनियों में प्रायः रासायनिक आपदा की विस्तृत जानकारी दी गयी। ।

Related Post