Latest News

के0ऐन0 भट्ट की पहली पुण्य तिथि पर श्रीनगर में विचार गोष्ठी का आयोजन


उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन गढ़वाल मण्डल के पूर्व अध्यक्ष के एन भट्ट जी जी की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2019 को बेस चिकित्सालय श्रीकोट गंगानाली में उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन गढ़वाल मण्डल के पूर्व अध्यक्ष के एन भट्ट जी जी की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अध्यक्ष बेस चिकित्सालय श्रीकोट गंगानाली डाक्टर सतीश कुमार ने कहा कि केएन भट्ट एक संघर्ष शील एवं सृजनशील व्यक्ति थे उन्होंने सदैव कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष किया डाक्टर विमल गुसाई ने अपने सम्बोधन में कहा कि केएन भट्ट ने समाज सेवा के चलते अपने स्वास्थ्य का खयाल नहीं रखा जिसके चलते अपने उनकी असामयिक मृत्यु हुई इसी सन्दर्भ में उन्होंने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए बेस चिकित्सालय का लाभ लेना चाहिए शिक्षक प्रतिनिधि महेश गिरि ने अपने सम्बोधन में केएन भट्ट को कर्मठ सघर्घशील व्यावहारिक एवं परोपकारी बताया। राकेश रावत अध्यक्ष संयुक्त कमर्चारी संघ वीर चन्द्र सिंह गढवाली आयुर्वेदिक शोध संस्थान एवं टीचिंग बेस चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल ने गुजरे पलों को याद करते हुए संगठन में उनकी उपलब्धि बतायी। नागेन्द्र नौडियाल ने उनकी मृत्यु को अपूर्व क्षति बनाया कार्यक्रम का संचालन अरूण बडोनी महामंत्री संयुक्त कमर्चारी संघ वीर चन्द्र सिंह गढवाली आयुर्वेदिक शोध संस्थान एवं टीचिंग बेस चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल ने किया आयोजन के दूसरे सत्र में बेस चिकित्सालय श्रीकोट एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल के प्रत्येक वार्ड में मरीजों का हाल जानते हुए उनके शीघ्र लाभ की कामना की उन्हे फल वितरित किये गये आयोजन में नागेश्वर प्रसाद नौडियाल जे पी पुरी प्रमोट रावत श्रीमती तेजवीरी श्रीमती सरस्वती बोरा हेमचन्द्र मंमगाई राजीव शर्मा श्रीमती प्रियंका भावना बडथ्वाल सरिता पुरोहित नवीन गुप्ता शालिनी सुशीला रेनू रश्मि पुष्पलता सहित प्रदीप तिवारी एवं अध्यक्ष नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल श्रीमती पूनम तिवारी उपस्थित रही ।

Related Post