Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने भारत-पाक युद्ध 1971 में हुए वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चैक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भारत-पाक युद्ध 1971 में हुए वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 दिसम्बर, 2020, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चैक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भारत-पाक युद्ध 1971 में हुए वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था। इस पराजय के बाद पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी जीत पर सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद रखने के लिए 16 दिसम्बर को हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वीर सैनानियों के कारण ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिह ने बताया कि आॅपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमे से जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 वीर शहीद सैनिक शामिल थे। कोविड-19 महामारी के चलते 16 दिसंबर 2020 को आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में कोविड-19 हेतु जारी दिशा-निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, उपजिलाधिकारी सदर एस एस राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिह, पुलिस उपाधीक्षक एस डी नौटियाल, एच.कैप्टन एम एस बिष्ट, महावीर सिंह, सुंदर सिंह, सूबेदार महावीर, सहित अन्य अधिकारी पूर्व सैनिक एवं एनसीसी केडेट्स उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post